IND vs HK: भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में हांगकांग को पछाड़ने मैदान पर उतरेगी. भारत-हांगकांग (IND vs HK) से ये मैच जीत कर सुपर 4 में जगह बनाना चाहेगी. ये मैच बुधवार यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.
IND vs HK
मैच: भारत बनाम हांगकांग, ग्रुप – A
दिनांक – बुधवार 31 अगस्त
समय: भारतीय समयनुसार 7:30 बजे
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Dubai International Stadium
भारत एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से Dubai International Stadium में धूल चटा चुका है. अब यहीं टीम को अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ खेलना है. इस मैदान पर भारत के लिए विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या पहले मैच में बल्ले से गदर मचा चुके हैं. तो वहीं गेंद से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक ने जोरदार आग उगली थी. ऐसे में अब इस मैच में भारत अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए हांगकांग का खातमा करना चाहेगी.

भारत और हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
हांगकांग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो