IND vs HK Toss: हांगकांग ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें बदली हुई प्लेइंग 11

 
IND vs HK Toss: हांगकांग ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें बदली हुई प्लेइंग 11

IND vs HK Toss: भारत-हांगकांग (IND vs HK) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथे मैच अब से कुछ ही देर में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसी के साथ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. भारतीय टीम इस मैच जीत कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. इस मैच में भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक पांडिया को रेस्ट देकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है. टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते अगर टॉस जीतते तो.

भारत और हांगकांग की प्लेइंग 11

भारतीय: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1564970959135592450?s=20&t=5imkha9yfXjG_VtdDZQJpA

हांगकांग: नज़ाकत खान (कप्तान), यासीम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, सकॉट मक्केच्ने (विकेट कीपर), ज़ीशान अली, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र.

IND vs HK Toss

IND vs HK Toss: हांगकांग ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें बदली हुई प्लेइंग 11

भारत टीम ने इसी मैदान पर अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला था. जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी थी. इस मैदान पर अब तक खेले गए एशिया कप के 2 मैचों में स्कोर 150 के भी पार नहीं पहुंचा है. जहां पहले मैच में 106 और दूसरे मैच में 147 रन बने. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत और हांगकांग के इस मैच में कितने रन बनते हैं.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story