Jasprit Bumrah ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब किया अपने नाम

 
championship team

डबलिन में भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही  भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर दर्ज कर ली है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेले जा रहे इस मुकाबले में बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है. देर रात तक बारिश के नहीं रुकने पर द विलेज स्टेडियम गीला हो चुका था. इसके साथ ही  मैच के शुरू होने का समय रात 11:15 बजे का तय था. लेकिन बारिश के नहीं रुकने के बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द कर देने का निर्णय किया.


सीरीज जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह की प्रतिक्रिया
सीरीज अपने नाम करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - कि मैच के लिए लम्बा इंतजार करना बहुत ही बोरिंग सा लगने लगता है. टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर  पूछे जाने पर उन्होंने बताया - टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है. हमारे सभी साथी प्लेयर्स जोश से भरे है जब भी मौका मिले, ऐसे समय में एक खिलाड़ूी हमेशा जिम्मेदारी लेना चाहता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौसम ठीक था लेकिन बारिश होने की वजह से हम खेल नहीं सकें.

भारत ने आयरलैंड को तीसरी सीरीज हराकर फिर दिया झटका
आयरलैंड को भारत ने लगातार तीसरी बार टी-20 सीरीज हराकर धूल चटाई है, इससे पहले के मुकाबलों को हम देखे तो 2018 और 2022 में टीम ने आयरलैंड का व्हाइट वॉश किया था। टी-20 सीरीज 2018 में भारत ने 3-0 और 2022 में 2-0 से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका. अगर इस बार भी मुकाबला हुआ होता तो हो सकता था कि टीम इंडिया एक बार फिर से आयरलैंड को कड़ी पटखनी देती नजर आती. 
 

यह भी पढे़ं: WFI: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता रद्द, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बताई यह वजह आप भी जानें

Tags

Share this story