IND vs IRE: एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच

 
IND vs IRE: एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच

IND vs IRE: भारत को आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच अगले महीने अगस्त में 3 टी20 मैचों की सीरीज होनी है. भारत के इस दौरे को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप से होने वाले इस दौरे से पहली टीम इंडिया से कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह टीम का कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को बनाया जा सकता है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के कोच लक्ष्मण हो सकते हैं.

आपको बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके साथ कर रहे स्पोर्टिंग स्टाफ को वेस्टइंडीज के लंबे दौरे के बाद एशिया कप से पहले आराम दिया जाएगा. इस समय टीम इंडिया राहुल द्रविंड़ के साथ वेस्टइंडीज में है जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अब बीसीसीआई इस दौरे के बाद राहुल द्रविड़ को एक छोटा ब्रेक देगा. राहुल के साथ उनका कोचिंग स्टाफ भी छुट्टियां लेगा. इस छुट्टी के बाद राहुल एशिया कप में टीम के साथ नजर आ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

राहुल के कोच पद पर ना होने पर वीवीएस लक्ष्मण और उनका एनसीए स्टाफ इस जिम्मेदारी को संभालाता हुआ नजर आएगा. आयरलैंड में लक्ष्मण की टीम इंडिया के साथ होगी. सितांशु कोटक और हृषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी) और ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी) के तौर पर इंडिया के साथ आयरलैंड जा सकते हैं.

वीवीएस लक्ष्मण 2023 के आयरलैंड दौरे और नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के कोच रहे चुके हैं. अब उनके पास अपने कौशल को दिखाने का एक और मौका होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने की भी उम्मीद है.

IND vs IRE टी20 शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू -मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

दूसरा टी20 मैच – 20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू – मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

तीसार टी20 मैच – 23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story