IND vs IRE T20: भारत के इन तीन खिलाड़ियों ने चोट से वापसी करते हुए मचाया धमाल, देखें उनके आंकड़े

 
IND vs IRE T20

IND vs IRE T20: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तरह 2 रनों से जीत गई. ये मैच भारत के लिए ऐसा मैच रहा जिसमें चोटिल खिलाड़ियों ने वापसी की है. इस मैच में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन खिलाड़ियों ने वापसी की है. इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हैं. 

1 - जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम में लगभग 11 महीने बाद वापसी की है. उन्होंने 2022 में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट मिस किए थे जिनका हरजाना भारत की टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा था. अब वापसी में आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने एक ही ओवर में कहर ढा दिया है और 2 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 6 की इकनॉमी से 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

WhatsApp Group Join Now


2-  प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी कर रहे थे. उन्होंने भारत की टीम के लिए अब तक वनडे क्रिकेट खेला है. ये उनका पहला टी20 मैच था और अपने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू पर ही उन्होंने गेंद से धमाल मचा दिया. उन्होंने मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. वो काफी शानदार लय में नजर आए लेकिन काफी महंगे भी साबित हुए.

3 - वाशिगंटन सुंदर 

 भारत की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर वाशिगंटन सुंदर ने भी इस सीरीज में चोट के बाद वापसी की है. वो आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे. इसके बाद अब उन्होंने इंडिया के लिए वापसी की है. वो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने केवल गेंदबाजी लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं किया. तो वहीं उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story