IND vs IRE: भारत के शेरों से टकराएंगे आयरलैंड के ये प्लेयर्स, जानें किसको मिला टीम में मौका

IND vs IRE: इंडियन क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज 18 अगस्त से खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया. आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग के हाथों सौंपी गई है. टीम में आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए जलवा बिखेर चुके तेज गेंदबाज जोश लिटिल को भी जगह दी गई है. भारत ने आयरलैंड के पिछले दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी20 मैचों की सीरीज में क्लिन स्वीप किया था.
आयरलैंड की टी20 टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान)
एंड्रयू बालबर्नी
मार्क अडायर
रॉस अडायर
कर्टिस कैंपर
गैरेथ डेलानी
जॉर्ज डॉकरेल
फिओन हैंड
जोश लिटिल
बैरी मैक्कार्थी
हैरी टेक्टर
लोर्कन टकर
थियो वैन वोर्कोम
बेन व्हाइट
क्रेग यंग
आयरलैंड दौरे के लिए बारत की कमान जसप्रीत बुमराह को सोंपी गई है तो वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है. दरअसल बुमराह लगभग पिछले 1 साल से टीम से बाहर है. उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद लगभग 10 महीनों उन्होंने अपनी रिकवरी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में दिए हैं. इसके साथ ही इस दौरे पर भारत के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
भारत की टी20 टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शिवम दुबे
डब्ल्यू सुंदर
शाहबाज अहमद
रवि बिश्नोई
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार
आवेश खान
IND vs IRE टी20 शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू -मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
दूसरा टी20 मैच – 20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू – मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
तीसार टी20 मैच – 23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू मलाहाइड
टाइम – भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो