IND vs IRE: रिंकू सिंह समेत जिन खिलाड़ियों को नहीं मिला वेस्टइंडीज दौरे पर चांस, वो आयरलैंड के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल
IND vs IRE: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अन्य खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए नाराजगी जताई है. इसके बाद अब बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो इन खिलाड़ियों की जल्दी ही टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलने वाली है.
दरअसल भारत की टीम को वेस्टइंडीज के बाद अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहला टी20 मैच 18, दूसरा टी20 मैच 20 और तीसरा टी20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज में रिंकू सिंह के अलावा आईपीएएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
खबरों की मानें तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, “रिंकू के अलावा इंडियन प्रीमियरल लीग में उम्दा खेल दिखाने वाले अन्य खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका मिलेगा. इसका कारण है कि चयन समिति सभी को एक बार में आज़माना नहीं चाहती है. इंडिया की वनडे टीम के सात खिलाड़ी हैं जो टी20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे वो सीधे अगस्त के अंत में एशिया कप खेलते हुए दिखाई देंगे.”
इससे साफ जाहिर होता है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया वनडे टीमें में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और इनकी जगह रिंकु सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई की चयन समिति ने बोर्ड से भारत ए की टीम के अधिक से अधिक दौरे करना के लिए कहा है. जिससे टीम इंडिया में आने से पहले खिलाड़ियों को यहां आजमाया जाएगा और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव