IND vs IRE: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच से पहले आयरलैंड में की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें
IND vs IRE: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने आयरलैंड (Ireland) पहुंचकर पहले टी20 मैच से पहले खूब मस्ती की है. खिलाड़ियो के द्वारा की गई जबरदस्त मस्ती का गवाह सोशल मीडिया बन गया है. जहां भारतीय खिलाड़ियों की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में जहां खिलाड़ी काफी खुश दिख रहे हैं तो वहीं फैंस के चेरहे पर भी तस्वीरों को देख रौनक देखी जा सकती है.
टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच से पहले घुमते हुए नजर आए. जहां उन्होंने खूब मौज-मस्ती की. इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये सभी नजारे वहीं के हैं जहां पर टीम इंडिया रूकी हुई है.
इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और ऋतुराज गायकवाड़ को साईकिल के मजे लेत हुए देखा जा सकता है. ये तीनों साथ में साईकिलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के शानदार नजारों को तस्वीर में कैद कर शेयर किया है.
यहां भारत को 26 और 28 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलनी है. जहां टीम को रविवार को अपना पहला मैच खेलना है. इस दौरे पर टीम इंडिया भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पहली बार कोई सीरीज खेलने वाली है.
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें