IND vs NED: गेंद है या गोली! डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
IND vs NED: गेंद है या गोली! डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

IND vs NED: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच आज सीडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की टीम को 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है. नीदरलैंड ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं.

भुवनेश्वर ने हवा में उड़ाई गिल्लियां

नीदरलैंड के लिए पारी की शुरूआत करने विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ दाऊद आए. नीदरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा. ये ओवर भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) डाल रहे थे. उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भुवनेश्वर की गेंद पर विक्रमजीत पूरी तरह बीट हो गए और गेंद सीधा जाकर उनके डंडे पर टकराई और विक्रमजीत की गिल्लियां भुवनेश्वर ने हवा में बिखेर दीं.

WhatsApp Group Join Now

अक्षर ने जलाईं बल्लेबाज की गिल्लियां

इसके बाद भारत के लिए अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. अक्षर ने आते ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई. अक्षर भारत के लिए पांचवा ओवर डाल रहे थे. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ दाऊद को पवेलियन की रहा दिखाई. अक्षर की इस गेंद को बल्लेबाज पीछे की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद विकेट की तरफ सीधी गेंद विकेट को उड़ाती हुई गई.

भारत और नीदरलैंड की प्लेइंग 11

भारत

लोकेश राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड

विक्रमजीत सिंह
मैक्स ओ दाऊद
बस डी लीड
कोलिन एकरमन
टॉम कूपर
सकॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर)
टिम प्रिंगल
लोगन वन बीक
शरीज़ अहमद
फ्रेड क्लासेन
पॉल वान मीकरण

IND vs NED: गेंद है या गोली! डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो
Credit- Internet

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story