IND vs NED: टी20 में पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-नीदरलैंड, जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

 
IND vs NED: टी20 में पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-नीदरलैंड, जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच 27 अक्टूबर को भिड़त देखने को मिलने वाली है.इस मुकाबले से पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी. वहीं नीदरलैंड की टीम भारत को कड़ा मुकाबला देकर उलटफेर करना चाहेगी.

कब और कहां खेला जाएगा IND vs NED

ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समय मुताबित दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय 12 बजे होगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

इस मैच में भारत की अगुआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे जबकि नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

उलटफेर करना चाहेगा नीदरलैंड

इस टूर्नामेंट में अब तक काफी उलटफेर हो चुके हैं। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। इसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया।

ऐसे में नीदरलैंड भी भारत के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगा और भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। यह मैच जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और आसान हो जाएगी। वहीं, हार मिलने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी।

लय में हैं भारतीय गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और अंत के ओवरों में शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बीच के ओवरों में हार्दिक ने भी कमाल किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भी कंजूसी के साथ रन दिए थे। सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए थे। इस मैच में अक्षर भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।

IND vs NED: टी20 में पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-नीदरलैंड, जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs NED की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उप-कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • आर. अश्विन
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद शमी

नीदरलैंड

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)
  • कॉलिन एकरमैन
  • लोगान वैन बीक
  • टॉम कूपर
  • फ्रेड क्लासेन
  • बास डी लीडे
  • पॉल वैन मीकेरेन
  • रोल्फ वैन डेर मर्व
  • मैक्स ओ’डॉड
  • टिम प्रिंगल
  • विक्रम सिंह

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

 

Tags

Share this story