IND VS NZ 2nd T20: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के साथ रविवार, 29 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है. रांची में खेले गए पहले मैच में हार्दिक की टीम को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से मात दी थी. अब हार्दिक की टीम के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका है. अगर इस मैच को टीम इंडिया हार जाती है. तो हार्दिक की कप्तानी में भारत पहली सीरीज हार जाएगा.
ऐसे में टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शानदार खेल दिखाना होगा. इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. सारीज में बने रहने के लिए इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में फैंस भी हार्दिक की टीम से जीत की उम्मीद कर रहे होंगे. तो वहीं हार्दिक पांड्या अपनी प्लेइंग 11 में भी बदलाव कर सकते हैं.

गिल की जगह पृथ्वी को मिल सकती है जगह
भारतीय टीम के लिए शुबमन गिल वनडे क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट में गिल लगातार फेल हो रहे हैं. वहीं टीम में बतौर सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ भी मौजूद हैं. जो कि शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 300 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.
अर्शदीप सिंह की हो सकती है छुट्टी
अर्शदीप सिंह जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम के हीरो थे. अब वो टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं. अर्शदीप मैच में टर्निंग प्वाइंट्स पर अक्सर नो बॉल डालते हैं. जिसके चलते टीम को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में हार्दिक अर्शदीप की जगह मुकेश कुमार को टीम में मौका दे सकते हैं. मुकेश इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
IND VS NZ 2nd T20: भारत की प्लेइंग 11
शुबमन गिल/ पृथ्वी शॉ
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह/ मुकेश कुमार
पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच के सपाट होने के चलते यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है. इस मैदान पर शाम के टाइम ओस गिरती है. जिसके चलते टॉस जीतन वाली टीम बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला कर सकती हैं.
कहां देख सकेंगे मैच
इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ ही की डिजनी हॉटस्टार पर भी मैच की लाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो