IND VS NZ: भाई गेंद है या गोली! चहल ने Finn Allen की हवा में उड़ाईं गिल्ली, देखें ये फायरिंग वीडियो

 
IND VS NZ: भाई गेंद है या गोली! चहल ने Finn Allen की हवा में उड़ाईं गिल्ली, देखें ये फायरिंग वीडियो

IND VS NZ: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में अपनी घातक गेंदों से कहर बरपा दिया है. भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेले जा रहे मैच में चहल ने शानदार शुरूआत की. उनकी पहली ही गेंद ने हवा में ऐसा कांटा बदला की न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धराशाही हो गए.

चहल ने दिलाई पहली सफलता

जिसका एक वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में चहल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन को क्लीन बोल्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. चहल ने इस विकेट के साथ ही भारत की टीम के पहली सफलता दिलाई.

चलह की चतुराई से मात खा गए एलन

इस मैच में चहल भारत के लिए चौथा ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर फिन लेन गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. बल्लेबाज एलन चहल को ने रिवर्स स्वीप खेलने गए. जिसेक बाद गेंद सीधा स्टंप में घुस गई. जिसके चलते चहल ने एलेन को आउट कर दिया. ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

IND VS NZ video

https://twitter.com/AmanSid32329819/status/1619694307858075648?s=20&t=p0MITaXTktjv1oRcW0VtcQ

मैच का पूरा हाल

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 49 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को भारत के गेंदबाजों ने आउट कर दिया है. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट अपने नाम कर लिया है.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
जेकब टर्फी
लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story