IND vs NZ 3rd T20: हार्दिक की कप्तानी में निर्णायक मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें पूरी डिटेल्स

 
IND vs NZ 3rd T20: हार्दिक की कप्तानी में निर्णायक मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें पूरी डिटेल्स

IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सारीज का आखिरी और फाइनल मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर और डीडी न्यूज पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टर पर होगी.

इस मैच को जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे. तीन मैचों की ये सीरीज दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है. न्यूजीलैंड ने रांची में पहला मैच 21 रनों से जीता था. जिसके बाद लखनऊ में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब इस मैच में दोनों ही टीमें अपना दमखम दिखाना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस मैदान पर आउटफील्ड तेज होती है. वहीं गेंद बल्ले पर अच्छी टाइमिंग के साथ आती है. ऐसे में बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिल सकती है. ऐसे में ये मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.

इस मैदान पर अभी तक कुल 09 मैच खेले गए हैं. जहां पहली पारी बैटिंग करने वाली टीम ने 05 मैच तो वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 4 मैच जीते हैं. इस पिच के उपर पहली पारी का औसतन स्कोर 152 और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 145 का है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले टोटल सेट करना चाहेगी.

भारत न्यूजीलैंड हेड टू हेड

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक हुआ टी20 मैचों के आंकड़ो पर नजर डालें तो दोनो टीमों का पलड़ा बराबरी का नजर आता है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 24 टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया को 11 और न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे. ऐसे में अब तीसरे मैच में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: हार्दिक की कप्तानी में निर्णायक मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें पूरी डिटेल्स

प्लेइंग 11 में हो सकते हैं बदलाव

इस मैच के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या पिच के हिसाब से अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. हार्दिक टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज जोड़ सकते हैं. तो वहीं युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से किसी एक को बाहर जाना पड़ सकता है. उनकी जगह उमरान मलिक टीम में वापसी कर सकते हैं. ओपनिंग में बदलाव के चांस कम ही हैं. ऐसे में अगर परिवर्तन होता है तो शुबमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ भी आ सकते हैं.

शुबमन गिल/ पृथ्वी शॉ
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
युजवेंद्र चहल/ उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story