Hardik Pandya और उनके बेटे की क्यूट हरकत ने लगाई इंटरनेट पर आग, ये मजेदार वीडियो तुरंत देखें आप
Hardik Pandya: भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंट्स को खिताब दिलाने के बाद से ही टीम इंडिया में अपनी धाक जमाए हुए हैं. हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से भारतीय टीम के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. तो वहीं बतौर कप्तान भी हार्दिक ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.
पांड्या जीत सकते हैं लगातार 4 सीरीज
हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले साल 2022 में आयरलैंड और न्यूजीलैंड को धूल चटाई. तो 2023 की शुरूआत श्रीलंका को मात देकर की. अब अगर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैेंड के खिलाफ अंतिम और निर्णायक टी20 मैच जीत लेते हैं. तो वो लगातार चार टी20 सीरीज तो जीत ही जाएंगे. इसके साथ ही वो लगातार 4 सीरीज ना हारने वाले कप्तान भी बन जाएंगे.
हार्दिक बुधवार को रच सकते हैं इतिहास
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार, 1 फरवरी को खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. जबिक टॉस की टाइमिंग शाम 6:30 बजे है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर होगी. इसके अलावा आप मैच को डीडी स्पोर्ट पर भी देख सकते हैं.
बेटे और पत्नी संग नजर आए पांड्या
इस मैच के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. जहां सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक शॉल पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस में वो अपने बेटे अगस्तया और पत्नी नताशा (Natasa Stankovic) के साथ नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में पांड्या अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देख उनकी पत्नी नताशा अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहीं हैं. हार्दिक पांड्या वीडियो में अपने बेटे को गोद में उठाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वो अपने बेटे को गिराने का नाटक कर डरा रहे हैं. हार्दिक के ठीक पीछे उनकी पत्नी नताशा चल रही हैं. जो इस पूरी घटना को देख कर हंस रहीं थी.
Hardik Pandya - IND vs NZ 3rd T20
भारत की अनुमानित प्लेइंग 11
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
युजवेंद्र चहल/ उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो