Shubman Gill: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने टी20 में भी तहलका मचा दिया है. उन्होंने अहमदाबाद में तूफान ला दिया. गिल ने इंडिया न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में तूफानी बल्लेबीज करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक लगा दिया है.
गिल का ताबड़तोड अर्धशतक
इस मैच में शुबमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्के-चौंकों की बरसात कर दी. उन्होंने क्रीज पर आते ही आतिशी बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने पहले अपने 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 192.2 का रहा.
Shubman Gill
इस मैच में गिल ने पहले राहुल त्रिपाठी के साथ टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. फिर सूर्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. सूर्या के पवेलियन जाते ही गिल ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 18वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए. इस मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 126 रन की पारी खेली.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
बेन लिस्टर
लॉकी फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो