IND VS NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच के बाद क्यों आया गुस्सा, जानें असली वजह

  
IND VS NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच के बाद क्यों आया गुस्सा, जानें असली वजह

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जहां सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. इन दोनों मैचों में हार्दिक पांड्या की टीम को ऐसी विकेट मिली है. जिसने बल्लेबाजों की चिंता बढ़ा दी है. भारत को पहले रांची और फिर लखनऊ में स्पिन ट्रेक मिला है. जहां पर स्पिनर्स ने कमाल कर दिखाया है.

इस सीरीज का पहला मैच जहां न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी शानदार स्पिन की बदौलत 21 रन से जीत लिया था. तो दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दांतो तले चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. इस मैच में आखिरी ओवर में टीम को 6 रन बनाने थे. जिसके लिए भी टीम को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी. जहां अंत में सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

पांड्या ने पिच को लेकर जताई नाराजगी

इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरमनी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए इस मुश्किल पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि, सच कहूं तो मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन इस सीरीज के दोनों मैचों के विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं. कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें. उसके अलावा मैं खुश हूं.

मुझे भरोसा था हम खेल खत्म करेंगे

पांड्या ने मैच को लेकर कहा कि, मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं, लेकिन इसमें काफी देर हो गई. ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं. आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था. हमने ठीक यही किया. हमने अपने बेसिक्स का पालन किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1619747934475788290?s=20&t=zEoWsRxtNvyXapsFpf5YiA

मैच का पूरा हाल

इस मैच न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 100 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान पर पहुंचे थे.

इस मैच में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल. दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम कर लिया है. जबिक अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए.  इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 15 और सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 1 चौके के साथ 26 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी