IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रवि ने रोहित और राहुल पर साधा निशाना, कहा आराम चाहिएं ही...?

 
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रवि ने रोहित और राहुल पर साधा निशाना, कहा आराम चाहिएं ही...?

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन रहा. इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप मेंं टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर थी. जिसके बाद टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज एकदम लाचार नजर आए थे. इस हार के बाद टीम के कप्तान और कोच बदलने को लेकर भी कई तरह की बातें की जानें लगीं.

इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री  (Ravi Shastri) भी शामिल हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप शास्त्री भी ऑस्ट्रेलिया में ही थे. जहां वो कमेंटरी पैनल में शामिल थे. ऐसे में शास्त्री ने टीम इंडिया को करीब से देखा. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर कड़ी नजर जमाए रखी थी.

WhatsApp Group Join Now

शास्त्री ने रोहित पर साधा निशाना

शास्त्री ने एक वर्चुअल न्यूज़ कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नए कप्तान आ सकते हैं. इसमें टीम के लिए कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि तीनों फॉर्मेट में एक के लिए कप्तानी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में नए कप्तान के साथ टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रवि ने रोहित और राहुल पर साधा निशाना, कहा आराम चाहिएं ही...?

भारत टी20 फॉर्मेट के लिए दूसरा कप्तान खोजे तो इसमें कोई बुराई नहीं. रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए रह सकता है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या बन सकता है.

राहुल के पीछे भी हाथ धोकर पड़े शास्त्री

रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति पर बात करते हुए कहा कि मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है. आपको आईपीएल के दो-तीन महीने मिलते हैं. जहां आप आराम कर सकते हो. मुझे लगता है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए चाहे वह कोई भी हो.

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रवि ने रोहित और राहुल पर साधा निशाना, कहा आराम चाहिएं ही...?

शास्त्री ने आगे कहा कि मैं किसी पर उंगली उठाना नहीं चाहूंगा लेकिन भविष्य में इस टीम के पास खिलाड़ियों के लिए भूमिकाओं की पहचान करने, मैच विजेताओं की पहचान करने और इंग्लैंड के टेम्पलेट पर काफी हद तक जाने का अवसर है. न्यूजीलैंड दौरे पर खिलाड़ियों का समूह आगे की योजना बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story