IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने देखा लाइव

 
WORLD CUP 2023

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए मैच के बीच व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. विराट के शतक की आस लगाए बैठे लोगों ने मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (OTT) पर 4.3 करोड़ रिकॉर्ड से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा. OTT पर अभी तक किसी भी क्रिकेट मैच को एक समय में इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था.

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दिन बने इस रिकॉर्ड ने विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत- पाक मैच को 3.5 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा था. OTT पर दर्शको की संख्या के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2023 का IPL फाइनल 3 नंबर पर है. जिसे 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था.

WhatsApp Group Join Now

हॉटस्टार पर फ्री कैसे देखें

बता दें अगर आप भी हॉटस्टार पर फ्री में विश्व के मैच देखना चाहते है तो आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इस बार ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हॉटस्टार ने 9 जून को एक बयान जारी कर बताया था कि यूजर्स ऐप पर एशिया कप और ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं.

"यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं" 

OTT प्लेटफॅार्म डिज्नी+हॉटस्टार सभी मैच फ्री में दिखाकर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल करना चाहता है. यहीं कारण हैं कि मैच देखने के लिए यूजर्स को वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पडे़गी.

डिज्नी+हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स घट रहे हैं

रिलांयस कंपनी के मीडिया वेंचर ने IPL के डिजिटल अधिकार हासिल करने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सहित कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था. इसके बाद से  लगातार भारत में डिज्नी+हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स घट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को विश्व कप में हराया, भारत टेबल पाइंटस में टॉप पर

Tags

Share this story