IND vs NZ: ऑकलैंड में भारत की तूफानी बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 308 रन का लक्ष्य

 
IND vs NZ: ऑकलैंड में भारत की तूफानी बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 308 रन का लक्ष्य

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच (IND vs NZ) ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें कि इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया.भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा (80) रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के लिए लौकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए.

https://twitter.com/ANI/status/1596009609587986432?s=20&t=4JHwmGtwp02DUO--CZqSBQ

इस मैच में भारत की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन (Kane Williamson)  कर रहें है.इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर हो रहा है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट  (DD Sports) पर भी इस मैच का प्रसारण किया जा रहा है.

भारत की पारी- 307/6

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए। यहां से न्यूजीलैंड को वापसी का मौका मिल गया। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1596010539070939137?s=20&t=4JHwmGtwp02DUO--CZqSBQ

इसके बाद श्रेयस ने सैमसन के साथ 94 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली।

धवन और गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की. शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों अच्छी लय में दिख रहे थे . पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए.लेकिन बाद में दोनों बल्लेबाजों ने रन गति को बढ़ाते हुए अपने अग्धशतक पूरे किए.धवन और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई जिसमें गिल का योगदान 50 रन का रहा और धवन ने 72 रन बनाए. भारत को पहला झटका शुभमन के रूप में 124 रन पर लगा.जिसके तुरंत बाद इसी स्कोर पर शिखर भी आउट होकर पवेल्यन लौट गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1595965333202161664?s=20&t=4JHwmGtwp02DUO--CZqSBQ

IND vs NZ ODI Head To Head

इंडिया और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड की बात यहां इंडियन टीम का पलड़ा ही भारी नजर आता है. 50-50 ओवर्स क्रिकेट में इंडियन टीम और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कुल 114 मैच खेले गए है. जहां इंडिया ने 55 बार जीत हासिल की है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ 49 वनडे मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले रद्द भी हुए हैं. इन आकंड़ो पर जाए तो भारत का पलड़ा ही भारी लगता है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम कभी भी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है.

IND vs NZ प्लेइंग 11

भारत

शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
वाशिंगटन सुंदर
ऋषभ पंत
संजू सैमसन
शार्दुल ठाकुर
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
डेरिल मिशेल
मिशेल सेंटनर
फिन एलन
डेवोन कॉनवे
टॉम लैथम
ग्लेन फिलिप्स
लॉकी फर्ग्यूसन
मैट हेनरी
एडम मिल्ने
टिम साउथी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story