IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाला है. ये मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला था. ये मैच अभी तक शूरू ही नहीं हो पाया है क्योंकि न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में जोरदार बारिश हो रही है.ऐसे में अभी तक मैच का टॉस भी नहीं हुआ है.
इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट (DD Sports) पर भी इस मैच का प्रसारण किया जाएगा. अगर ये मैच अभी शुरू होता है. तो इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला कर सकते हैं.
बारिश बनी खलनायक
इस मैच को देखने के लिए भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस मैच में बारिश खलनायक बन गई है. इस मैच पर बारिश के बादल ने मैदान को चारो ओर से घेर लिया है. इस मैच में बारिश लगातार खलल डाल रही है. ये मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो ये फैंस के लिए हर्टब्रेकिंग होगा. इस मैच में फैंस एक धमाकेदार मुकाबला देखने के लिए तैयार है.
मौसम का हाल
ये मैच 18 तारीक यानी आज भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इस दिन यहां का मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार शाम को 7 बजे के करीब बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है. यहां नमी 87 प्रतिशत और 14 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. इस मैच में दोपहर 2 बजे से ही बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा.

IND vs NZ Head to Head T20
अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई है. जिसमें 18 मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं. जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 9-9 टी20 मैच जीते हैं और इतने ही मैचौं में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.
भारत न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टी20 सीरीज 2008 में खेली गई थी. ये सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया. भारत और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2019/20 में सीरीज खेली थी. जहां भारत ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल
शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो