IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में पिच और मौसम की होगी अहम भूमिका, जानें प्राइम पर कैसे देख पाएंगे लाइव

 
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में पिच और मौसम की होगी अहम भूमिका, जानें प्राइम पर कैसे देख पाएंगे लाइव

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टी20 मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे शूरू होगा. इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. ये मैच प्राइम वीडियो ऐप पर ला

इव स्ट्रीमिंग होगा. कोई दूसरा प्राइवेट टीवी चैनल इस सीरीज का ब्रॉडकास्ट नहीं कर रहा है. प्राइम वीडियो के अलावा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी होगा.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

वेलिंगटन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जाती है. इस पिच पर बड़ा स्कोर बनता है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां पर हुए मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.

WhatsApp Group Join Now

इस मैदान पर भारत ने 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत को तीनों बार हार का सामना करना पड़ा है. यहां 2 बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराया तो एक बार मैच टाई हुआ था. भारत के खिलाफ 2019 में न्यूजीलैंड ने इसी ग्राउंड पर 219 रन बनाए थे. इस पिच का सबसे छोटा स्कोर भी 101 रन का है. यहां ज्यादा मदद गेंदबाजों के लिए नहीं हैं.

मौसम का हाल

ये मैच 18 तारीक को भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इस दिन यहां का मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार शाम को 7 बजे के करीब बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है. यहां नमी 87 प्रतिशत और 14 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. इस मैच में दोपहर 2 बजे से ही बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

इस दौरे के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली समेत मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक को भी आराम दिया गया है. जबिक शुभमन गिल और ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को विराट रोहित राहुल की कमी भारतीय टीम के लिए पूरी करनी होगी.

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में पिच और मौसम की होगी अहम भूमिका, जानें प्राइम पर कैसे देख पाएंगे लाइव

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story