IND vs NZ: 'सिक्सर किंग' रोहित शर्मा ने एक साथ तोड़ा क्रिस गेल-शाहीद अफरीदी का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और हर्षल पटेल के दो विकेट की बेहतरीन खेल से भारत ने 16 गेंदें शेष रहते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया।
भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक चौके औऱ पांच छक्कों की मदद से 35 गेंदों में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया। कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में दो रन से अर्धशतक से चूक गए थे।
इस अर्थ शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। शर्मा जी इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। भारत टीम के नए कप्तान ने 404 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
इस मुकाम पर इससे पहले पाकिस्तान क्या अफरीदी और वेस्टइंडीज के गेल का नाम था। अफरीदी ने 487 पारियों में और गेल ने 499 पारियों में 450 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए थे।