IND vs NZ: विराट और रोहित की टी20 से हुई छुट्टी, जानें किस अधिकारी ने किया दूध का दूध-पानी का पानी

 
IND vs NZ: विराट और रोहित की टी20 से हुई छुट्टी, जानें किस अधिकारी ने किया दूध का दूध-पानी का पानी

IND vs NZ: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 करियर लगभग खत्म हो गया है. इसका संकेत बीसीसीआई और चयनकर्ता पहले ही दे चुके थे. लेकिन इस पर अब मोहर लग गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की विफलता के बाद से ही टी20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब इन खिलाड़ियों को बस वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है.

4 सीरीज से लगातार हो रहे हैं बाहर

रोहित और कोहली को लगातार चार टी20 सीरीज से बाहर रखना इस बात पर मोहर लगा रहा है कि इन का टी20 क्रिकेट अब खत्म हो गया है. रोहित और विराट पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से बाहर रखा गया. अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. ऐसे में हो सकता है 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से भी ये दोनों बाहर ही नजर आए.

WhatsApp Group Join Now
IND vs NZ: विराट और रोहित की टी20 से हुई छुट्टी, जानें किस अधिकारी ने किया दूध का दूध-पानी का पानी
image cradit - twitter

हार्दिक की युवा टीम मचा रही है धमाल

इस समय टी20 टीम की कमाल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दे दी है. जहां उनकी कप्तानी में युवा टीम टी20 में खेलती हुई नजर आ रही है. जिसमें सूर्यकुमार यादव अहम भूमिका में है. वो उपकप्तान है. उनके अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाज हर क्षेत्र में युवा खिलाडि़यों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे में ये टीम लगातार तीन टी20 सीरीज जीत चुकी है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हार्दिक के पास मौका होगा कि वो टी20 सीरीज भारत के लिए जीतें.

क्या कहती है बीसीसीआई

इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई का कहना है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली का भारतीय टी20 टीम से बाहर होना स्थायी है. भविष्य में कुछ भी हो सकता है लेकिन फिलहाल हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. आगे बढ़ें और 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम की योजना बनाएं. दुर्भाग्य से, वे चीजों की नई योजना में फिट नहीं होते हैं.

IND vs NZ: विराट और रोहित की टी20 से हुई छुट्टी, जानें किस अधिकारी ने किया दूध का दूध-पानी का पानी

न्यूजीलैंड लिए भारत की टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story