IND VS NZ 1st T20: सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर की पारी गई बेकार, भारत को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से दी मात

 
IND VS NZ 1st T20: सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर की पारी गई बेकार, भारत को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से दी मात

IND VS NZ 1st T20: भारत को न्यूजीलैंड (IND VS NZ) की टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हरा दिया है. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं. इस 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 155 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई.

इस मैच में भारत की टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने टीम को मैच जीताने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बाद स्पिन गेंदबाजों भारत को पस्त कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

भारत की पारी - 74/3

इस मैच में भारत की शुरूआत की बेहद खराब रही और टीम में जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट गंवा दिए. ईशान किशन 4,राहुल त्रिपाठी 0, शुबमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए. इस झटको से उभारने में टीम इंडिया नाकाम रही और न्यूजीलैंड की टीम भारत पर हावी हो गई.

सूर्या और हार्दिक रहे नाकाम

इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभाला. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सूर्यकुमार यादव 47 और हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दीपक हुड्डा 10, शिवम मावी 2, कुलदीप यादव 0, अर्शदीप सिंह 0*, और उमरान मलिक ने 4* रन बनाकर आउट हो गए.

सुंदर ने बोला हल्ला

इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन की पारी खेली. सुंदर ने बल्ले के अलावा गेंद से भी एक ही ओवर में 2 विकेट लिए. भारत के लिए सुंदर ही बस दम दिखा सके.

https://twitter.com/BCCI/status/1619002030533779456?s=20&t=v2uhaFxY6TvtvcM7fkXTbQ

न्यूजीलैंड की पारी – 176/6

फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े. न्यूजीलैंड को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा. फिल एलन 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने.

कॉनवे और मिशेल ने ठोके अर्धशकतक

न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली. उनके अलावा डेरिल मिशेल ने भी 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 59 रन कूट डाले. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इ

https://twitter.com/BCCI/status/1618992152297766912?s=20&t=v2uhaFxY6TvtvcM7fkXTbQ

IND VS NZ T20भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
जेकब टर्फी
लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story