Ind vs pak Asia Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने की केएल राहुल की तारीफ़, जानिए क्या है वजह

 
Ind vs pak Asia Cup 2023

Ind vs pak Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल की तारीफ की. पोस्ट मैच प्रदर्शन में रोहित ने कहा- विराट की पारी शानदार रही और केएल आखिर समय में चोट से उबरकर टॉस से 5 मिनट पहले खेलने को तैयार हुए. हमने राहुल से टॉस के 5 मिनट पहले कहा कि तैयार हो जाओ. ये खिलाड़ी की मानसिकता को दर्शाता है. टीम के शुरूआती ओपनर्स और फिर विराट और केएल के साथ बहुत सकारात्मकता थी.

कल से ही यह शानदार प्रदर्शन था 

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 56 रन बनाकर ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. जबकि उनके साझेदार शुभमन गिल ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने कहा- ये कल से ही शानदार प्रदर्शन था. जब हमने मैच की शुरुआत की तो हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमको बारिश के साथ तालमेल बिठाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

बुमराह ने दोनों तरफ स्विंग की

चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का जुलाई 2022 के बाद यह पहला वनडे मैच था. और उन्होंने इमाम उल हक का भी विकेट चटक लिया. रोहित ने आगे कहा बुमराह अच्छा लग रहे थे. उसने बॉल को दोनों तरफ स्विंग की और पिछले 8-10 महीनों में उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है.

रोहित ने ग्राउंड स्टाफ की तारीफ की 

रोहित ने कहा हमें थोड़े गेम टाइम की जरूरत थी और हमें गेम टाइम मिला. यह मुकाबला ग्राउंड स्टाफ की बदौलत ही संभव हो सका. मुझे पता है पूरे मैदान को ढकना और फिर कवर को हटाना कितना मुश्किल काम होता है. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से ग्राउंड स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.

यह भी पढ़ें: India Vs Sri Lanka Asia Cup: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी, गिल-विराट के बाद रोहित भी आउट हुए

Tags

Share this story