IND vs PAK: पुलवामा हमले के बाद भी उठी थी विश्व कप मैच रद्द करने की मांग, फिर उठ रहा है मांग

 
IND vs PAK: पुलवामा हमले के बाद भी उठी थी विश्व कप मैच रद्द करने की मांग, फिर उठ रहा है मांग

T20 World Cup 2021: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल उठा है। इससे पहले 2019 पुलवामा हमलों के बाद भी ऐसी ही कुछ मांग उठी थी। 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पाकिस्तानी दौरा रद्द करने का आरोप भी पाकिस्तान भारत पर लगा रही है। ‌ अब इसके बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला इन दोनों के बीच की दूरी को और भी गहरा कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि पाकिस्तान को 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाए।

हालांकि आइसीसी की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आइसीसी टूर्नामेंट में खेलना होता है।

https://twitter.com/ShajiNair37/status/1449976013476089858?t=mvulYdPDXiwx4GBEQKAk5A&s=19

इससे पहले 2019 पुलवामा हमलों के बाद भी ऐसी ही कुछ मांग उठी थी। 2019 में जून में वनडे विश्व कप हुआ था। इसमें भी 16 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच होना था।

WhatsApp Group Join Now

तब बीसीसीआई खुद इस मैच को नहीं कराना चाहता था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मामले को सुलझा लिया था और मैच तय समय पर हुआ था।

https://youtu.be/3AbVB2Sl_OY

ये भी पढ़ें: Manmohan Singh: अस्पताल में बीमार पड़े पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था, इतिहास मेरे प्रति मीडिया से ज्यादा उदार होगा

Tags

Share this story