IND vs PAK: कैसे बल्ला बदल पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

 
IND vs PAK: कैसे बल्ला बदल  पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। भारत ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत के हीरो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या रहे। इन दोनों ने हारे हुए मैच को भारत को जीतकर भारतवासियों को दिवाली की धमाकेदार खुशखबरी दी।

IND vs PAK: कैसे बल्ला बदल  पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

IND vs PAK में विराट ने खेली शानदार पारी

23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2 के मैच में भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली थी। विराट ने 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए थे। जिसमें से दो छक्के उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगाए थे। हारिस राउफ पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने लगे हैं और विराट ने जिस तरह से राउफ के खिलाफ छक्के लगाए, उसे हर कोई बस देखता रह गया था।

WhatsApp Group Join Now
IND vs PAK: कैसे बल्ला बदल  पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

विराट ने बदला था बैट

मैच के बाद विराट कोहली ने जब रवि शास्त्री के साथ इस पारी के बारे में बात की, तब बताया कि उन्होंने अपना बैट बदल दिया था। 

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1584855263869370369?s=20&t=bh9wUg0arcBPkUiT47i1Lg

विराट ने कहा, 'हमने शुरुआत में गैप में खेलने का प्लान बनाया। जिससे थोड़ा पैनिक हो और वे फील्डरों को अंदर ले आएं, दो-दो रन निकाले और फिर उनके सिर के ऊपर से शॉट खेलें। जब ऐसी परिस्थिति होती है, तो आपको बड़े शॉट्स लगाने होते हैं। मैंने अपना बैट बदल दिया था मैं हल्के बैट से खेल रहा था, उनके तीनों तेज गेंदबाज करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।'

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story