KL Rahul comeback: केएल राहुल ने कहा- 100 ओवर तक कर सकता हूँ बल्लेबाजी, चार महीने बाद कर रहे वापसी

 
asia cup 2023

KL Rahul comeback: एशिया कप के सुपर- 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4 महीने बाद वापसी कर रहे विकेटकीपर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने पिछले कुछ दिनों के संघर्ष की कहानी बताई है. BCCI की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें केएल राहुल ने बताया है कि मेरी वापसी एशिया कप से काफी पहले भी हो सकती थी , लेकिन बीच में रिहेब की प्रक्रिया के दौरान एक छोटी सी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनकी वापसी लंबी खींच गई. 

100 ओवर की कर सकता हूं बल्लेबाजी- राहुल 

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद केएल राहुल ने बताया है कि वह अब पूरी तरह हर तरह से फिट हैं.  राहुल ने वापिस के साथ कहा कि अब टीम में लौटने के बाद अब मैं 100 ओवर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं जबकि पूरे 50 ओवर तक विकेटकीपिंग भी कर सकता हूं . उन्होंने आगे कहा -  हम इस समय वर्ल्ड कप के बाद सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अगले 10 दिन में हमें बहुत ही गुणवत्ता वाला गेम खेलना है , इसलिए मैं बहुत उत्साहित भी हूं कि अपनी वापसी को साबित कर सकूं.

WhatsApp Group Join Now


वापसी के दौरान आई कई समस्याएं 

केएल राहुल ने आगे कहा कि इस वापसी की प्रोसेस के दौरान मैंने अपने अंदर कई उतार - चढ़ाव देखे हैं , लेकिन में मानसिक रूप से काफी स्ट्रॉग था इसलिए मुझे हर चरण में कमबैक करने में बहुत मदद मिली. बता दें कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उनकी जगह इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे और विकेटकीपर की भूमिका अदा कर रहे थे. हाल ही इशान ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में दबाव वाली स्थिति में 81 बॉलो का सामना करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली थी.

चोट के कारण नहीं खेल सके राहुल 

लखनऊ आईपीएल 2023 में चोट लगने के बाद क्रिकेट से दूर हो गए थे. केएल राहुल ने जारी इस वीडियो में कहा कि उनकी रिकवरी की प्रक्रिया ठीक चल रही थी और वह तय समय से पहले ही वापसी करने जा रहे थे, हालाकि बीच में एक समस्या हुई जिसके कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा. IPL में चोटिल होने के बाद केएल राहुल लगभग 4 महीने से क्रिकेट से दूर थे.

यह भी पढे़ं: IND VS PAK: शाहिन अफरीदी की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरुरत, पूर्व किक्रेटर की सलाह

Tags

Share this story