IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत! चोरी-चुपे किया ये काम, फिर इंडिया ने किस अंदाज में दिया जबाव, जानें

 
IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत! चोरी-चुपे किया ये काम, फिर इंडिया ने किस अंदाज में दिया जबाव, जानें

IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. सुपर 12 का ये सबसे बड़ा हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. जिसकी तैयारियां भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अभी से शुरू कर दी है. जिसका नजार आज यानी 17 अक्टूबर को खेले गए अभ्यास मैचों के दौरान देखने को मिला.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर में धोया

आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वॉर्म-अप मैच खेला. जिसमें इंडिया को अंतिम ओवर में 6 रनों से जीत नसीब हुई. जबकि उसी मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 161 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जबाव में इंग्लैंड ने 14.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर पाकिस्तान को धूल चटा दी.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर रखी पैनी नजर

इस मैच में सबसे बड़ी बात ये रही कि जब इंडिया अपना मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही थी. तब पाकिस्तानी खिलाड़ी और मैनेजमेंट उस मैच पर बारीक नजर बनाए हुए था. जिसका फायदा वो 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच में उठाना चाह रहा होगा. जब तेज गेंदबाज शहीन अफरीदी भी मोहम्मद शमी से बातचीत करते हुए नजर आए.

https://twitter.com/AvinashArya09/status/1581903158959570945?s=20&t=72Y0hr2nis6ClNttHrYc8Q

भारतीय टीम ने स्टेडियम में बैठकर देखा मैच

इसके इतर जब इंडिया ने अपना मैच जीत लिया तो वो होटल नहीं गई बल्कि पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी देखती हुई नजर आई. भारतीय टीम भी पाकिस्तान के मैच को स्टेडियम में बैठकर देख रही थी. जिससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत पाकिस्तान (IND VS PAK) मैच में कोई भी टीम हारना नहीं चाहती है. इसी के चलते दोनों टीमें अपने तैयारियां पुख्ता करना चा रहीं हैं.

https://twitter.com/FahadPremier/status/1581961961612328960?s=20&t=72Y0hr2nis6ClNttHrYc8Q

भारत और पाकिस्तान की इस के पीछे क्या है सोच

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के मैच देखे. इसके पीछे दोनों टीमों की सोच यही रही होगी कि देखा जाए कि कौनसा बल्लेबाज कैसा खेल रहा है. और कहां पर वो कमजोर पड़ रहा है. जिसका फायदा उठाया जाए. वहीं इंडिया की लचर और कमजोर गेंदबाजी को टैकल करने की रणनीति बनाने के लिहाज से भी पाकिस्तान ने ये मैच देखा होगा.

एशिया कप की हार का बदला लेगा भारत

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत की टीम को पाकिस्तान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते इंडिया की टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 मैच हुए थे. जहां पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. तो दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का समाना करना पड़ा था.

https://twitter.com/fundoozx/status/1581908733814112256?s=20&t=72Y0hr2nis6ClNttHrYc8Q

भारत ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते भारत ने मैच 6 रनों से जीत लिया. इस मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके.

इस मैच में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार के नाम 2 विकेट रहे. अर्शदीप, हर्षल पटेल और युवजेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story