IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को नहीं खेलेंगे पंत? वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश..
IND vs PAK: रविवार को भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपना सुपर 12 का पहला मैच खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बूरी सामने आई है. जिसने टीम इंडिया के फैंस के दिल तो तोड़ दिया है. इंडिया के इस पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेल पाएंंगे. पंत इस वक्त चोटिल हैं और इसी चोट के चलते वो पहले मैच से बाहर रहेंगे.
आपको बता दे कि सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच 17 अक्टूबर को खेले गए पहले अभ्यास में ऋषभ पंत टीम में नजर नहीं आए. इस मैच से बाहर बैठे पंत को टीम इंडिया के डग आउट में देखा गया. जहां पर पंत के पैर में चोट लगी हुई थी. पंत ने अपने घुटने को पट्टी से बांधा हुआ था.
इसके बाद आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो का कैप्शन लिखा गया है. पंत इज बैक.. इस वीडियो में पंत पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. वो बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग की भी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन पंत अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं जिसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.
यहां होगी भारत-पाकिस्तान की पहली टक्कर
टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुकी है. जहां इंडिया पाकिस्तान से रविवार को भिड़ेगी. जहां वो पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.
भारत की टी20 विश्व कप टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- ऋषभ पंत
- दिनेश कार्तिक
- हार्दिक पांड्या
- आर अश्विन
- युजवेंद्र चहल
- अक्षर पटेल
- भुवनेश्वर कुमार
- मोहम्मद शमी
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
- मोहम्मद सिराज
- शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव