IND vs PAK Playing 11: भारत-पाक मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें कौन होंगे अहम खिलाड़ी

IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम रविवार यानी 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने वाली है. ऐसे भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) औऱ टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देते है ये देखने अहम बात रहेगी. जहां रोहित के लिए बल्लेबाजी में चल रही कश्मकश को सुलझाना जरूरी है तो वहीं गेंदबाजी के बारे में भी ठीक तरह से सोचना होगा. तो आइए हम आज आपको टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
किन बल्लेबाजो को मिलेगा मौका
बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक को लेकर पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है. जबिक शानदार फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हुड्डा शायद ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बना पाएं. क्योंकि रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या समेत 6 बल्लेबाज टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.
टीम अगर सात बल्लेबाजों के साथ खेलती है तो दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक में से किसी एक का चयन होगा. जहां हुड्डा ऑलराउंडर हैं तो वहीं कार्तिक फिनिशर. इसके अलावा अगर पंत की जगह चाहें तो रोहित दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं लेकिन दीपक हुड्डा की जगह टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है,
ये तेज गेंदबाज होंगे अंतिम 11 में शामिल
टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टक्कर का कोई गेंदबाज नहीं हैं. जहां बुमराह डेथ ऑवर्स के लिए जाने जाते हैं तो हर्षल अपनी गति में मिश्रण कर बल्लेबाजों का विकेट चटकाते हैं. इन दोनों गेंदबाजों के ना होने पर जहां टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे. लेकिन उनका साथ कौन देगा ये अपने आप में बड़ा सवाल है.
इस समय भारतीय दल में केवल आवेश खान और अर्शदीप सिंह ही शामिल है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के बाद साफ है कि अर्शदीप सिंह अभी आवेश खान से आगे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर का साथ अर्शदीप दे सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक मिलकर इस तीकड़ी को पूरा करेंगे. आवेश को मौका मिलने का चांस ना के बराबर है. इसके अलावा अगर समीकरण बना की तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलना है तो भले ही आवेश को चुना जाए क्योंकि आवेश के अलावा टीम के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
स्पिन में इनकी दावेदारी मजबूत
भारत के लिए रविंद्र जड़ेजा का खेलना लगभग तय है. जड़ेजा गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं. जबकि जड़ेजा का साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल देते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन को मौका मिलने के चांस कम नजर आ रहे हैं. अगर भारत तीन स्पिनर के साथ खेलता है तब कभी जाकर अश्विन टीम में शामिल हो सकते हैं. अलावा टीम में चोथे स्पिनर रवि विश्नोई को तो बैच पर ही बैठना पड़ सकता है.
IND vs PAK Playing 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया : रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहनवाज, दहानी, हैरिस रउफ, नसीम शाह.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो