IND vs PAK: भारत-पाक टक्कर के लिए मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, मैच पर लटकी तलवार, जानें पूरा मामला

IND vs PAK: भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से करने वाली है. टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुकी है. जहां इंडिया पाकिस्तान से रविवार को भिड़ेगी.
इस दौरान टीम इंडिया के मेलबर्न पहुंचे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में पसीना बहाना है.

भारत-पाकिस्तान मैच पर लटकी तलवार
आपको बता दें कि भारतीय टीम मेलबर्न पहुंचने के बाद शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. यहां के मौसम की बात करें तो यहां पर पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को मेलबर्न में बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से भारतीय टीम का अभ्यास सत्र बारिश में धूल सकता है. इससे पहले गुरूवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच भी बारिश के कारण धूल गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच वाले दिन यानी रविवार 23 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है.
मैदान में पहुंच सकते हैं 1 लाख दर्शक
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश होती है तो यहां पर मैच खेला जा सकता है. यहां ड्रेनेज व्यवस्था अच्छी होगी. जिससे ग्राउंड्समैन मैदान पर मेहनत करके ग्राउंड को खेलने के लायक बना सकते हैं. यहां कम बारिश हुई तो मैच पूरा खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए करीब 1 लाख दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है.

सोमवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वॉर्म-अप मैच खेला था. वहीं पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड के साथ अपना वॉर्म-अप मैच खेला था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों के अगले वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण धूल चके हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव