IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का कौन बनेगा ओपनिंग पार्टनर, जानें किन तीन नाम के बीच छिड़ी है जंग

 
IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का कौन बनेगा ओपनिंग पार्टनर, जानें किन तीन नाम के बीच छिड़ी है जंग

IND VS PAK: सुपर संडे की शाम को भारतीय टीम पाकिस्तान का शिकार करने दुबई स्टेडियम में उतरेगी. लेकिन उससे पहले कई फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि भारतीय कप्तना रोहित शर्मा  (Rohit Sharma)  के साथ उनका जोड़ीदार कौन होगा. क्योंक भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके हैं. जहां सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए विस्टइंडीज में आतिशी बल्लेबाजी भी की थी. तो क्या इस मैच में सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिलेगी या फिर रोहित के साथ पंत नजर आएंगे. अगर आप भी ऐसे सवालों से जूझ रहे हैं तो हम आज अपनी इस रिपोर्ट में आपको इसका जबाव देंगे.

इस समय केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं और टीम में उन्हें जगह भी दी गई है जिससे अब रोहित के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर टीम के पास तीन विकल्प मौजूद हैं. इन तीनों विकल्पों में से केएल राहुल का ही पलड़ा भारती है. राहुल ही टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि सूर्यकुमार नंबर 4 और ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now
IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का कौन बनेगा ओपनिंग पार्टनर, जानें किन तीन नाम के बीच छिड़ी है जंग
Credit - Instagram / KL Rahul

के एल राहुल ने भारत के लिए 56 टी20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 52 पारियों में टीम के लिए 1831 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल है. इस दौराना राहुल के बल्ले से 164 चौके और 73 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं.

भारतीय टीम दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: विराट और रोहित नहीं बल्कि ये बल्लेबाज छुड़ाऐंगे पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के

Tags

Share this story