{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA 2nd ODI: भारत ने गंवाए 2 विकेट, धवन और गिल सस्ते हुए आउट

 

IND vs SA 2nd ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका से जीत के लिए मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15 ओवर में 75 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इससे साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं. इस मैच में भारत को जीतने और वनडे सीरीज बचाने के लिए 279 रन बनाने होंगे. जहां साउथ अफ्रीका के लिए एडम मारकरम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए.

भारत की पारी : 79/2

भारत के लिए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की. जिसके बाद भारत को 5.6 ओवर में शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. भारत के लिए शिखर धवन ने 20 गेंदों में 1 छक्के के साथ 13 रन बनाए. शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने बोल्ड आउट किया.

https://twitter.com/toisports/status/1579094531676700673?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

गिल फिर फेल

भारतीय टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल 26 गेंदों में 5 चौके के साथ 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का शिकार बने. रबाडा ने अपने फॉलोथ्रो में गिल का कैच पकड़ उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इस समय भारत के लिए ईशान किशान 14 और श्रेयस अय्यर 18 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

https://twitter.com/toisports/status/1579093131349225472?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका