{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA 3rd T20: बल्लेबाज ने पैर से उखाड़ दिए स्टंप्स फिर भी नही हुआ आउट,देखें वीडियो

 

IND vs SA 3rd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया. जिसके जबाव में भारत ने ताजा समाचार लिखे जानें तक 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं.

IND vs SA मैच में दिखा गजब नजारा

इस मैच में अफ्रीका की पारी के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला.खास बात ये रही कि एक ही बॉल पर दो बल्लेबाज दो बार आउट हुए और उसके बाद भी विकेट नहीं गिरा. ये बात काफी कन्फ्यूजन लगती है लेकिन क्या आपको पता है कि मैच में ये मज़ेदार चीज़ कब देखने को मिली.

मोहम्मद सिराज के ओवर में घटी ये घटना

दरअसल, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पारी का 17वां ओवर डाला. पूरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने 8 रन लुटवाए लेकिन इस दौरान पूरा ड्रामा देखने को मिला. 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोहम्मद सिराज ने नो बॉल डाली, जो हाइट की वजह से हुई थी.

https://twitter.com/majornirmal/status/1577312257943670784?s=20&t=6JC0lg6TS6wl7ujA1Pobtw

इस बॉल को टी. स्टब्स मे खेला था और बाउंड्री पर उमेश यादव ने कैच पकड़ ली थी. लेकिन यह नो-बॉल थी, ऐसे में स्टब्स आउट नहीं हुए थे. यहां साउथ अफ्रीका को फ्री-हिट मिली, जैसे ही मोहम्मद सिराज यह बॉल डालने आए तभी रिले रॉसो ने अपने खुद ही अपने स्टम्प्स गिरा दिए.

लेकिन यह फ्री-हिट थी और बॉल भी नहीं डाली गई थी इसलिए वह नॉटआउट ही रहे. यानी एक ही बॉल पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दो बार आउट हुए और दोनों बार नॉटआउट ही रहे.

ये भी पढ़ें : ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट