IND vs SA: Bhuvneshwar ने घातक गेंदबाजी से तोड़ा अश्विन का ये शानदार रिकॉर्ड ?
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (India vs South Africa) कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium Cuttack) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जहां इस मैच में भारत के लिए ना बल्लेबाज कुछ खास कर पाए ना ही गेंदबाजों की गेंदबाजी में कोई धार नजर आई. भारत के लिए सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने धारधार गेंदबाजी करते हुए एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भुवनेश्वर स्पिनर आर अश्विन को पछाड़कर इस मामले में नंबर 1 पर आ गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. भुवनेश्वर कुमार ने 8 मैचों में12 विकेट अपने नाम किए है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अश्विन के नाम था. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 6 मैचों में 10 विकेट थे.
भुवनेश्वर कुमार ने कटक में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकनॉमी 3.25 का रहा है. इस चार विकेट के साथ ही भुवनेश्वर अश्विन से आगे निकल गए.
इस दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में इशान किशन के 21 गेंदों में 34 और श्रेयस अय्यर के 35 गेंदों में 40 रनों की बदौलत 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 46 गेंदों में 81 रनों की बदौलत लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें : Temba Bavuma के सामने फिसड्डी साबित हुए भारतीय कप्तान Rishabh Pant, देखें ये साधारण आंकड़े