IND vs SA: इस मैच में पिछले मैच के हीरो रहे हर्षल पटेल (Harshal Patel) कुछ खास जलवा तो नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने मैच में एक अहम विकेट अपने नाम किया. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए चौथे टी20I मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हार का स्वाद चखाया है.
हर्षल पटेल ने साउथ अफ्रीका की पारी के 11 ओवर की दूसरी गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज डेविड मिलर को अपनी खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस मैच में डेविड मिलर 7 गेंदों में 9 रन ही बना पाए. मिलर के आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिस पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर्षल पटेल ने मिलर को गुड लेथ पर एक तेज तर्रार गेंद डाली. मिलर उम्मीद लगा रहे थे कि गेंद एंगल के साथ बाहर जाएंगी और उन्होंने उसी हिसाब से शॉट खेला. तभी गेंद पिच पर पड़ने के बाद अंदर आ गई और मिलर चारों खाने चित हो गए.
इससे पहले तीसरे टी20 मैच में हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान हर्षल का इकनॉमी 7.89 का रहा. उन्होंने पहले रीजा हेंडरिक्स (23), डेविड मिलर (3), कैगिसो रबाडा (9) और तबरेज शम्सी (0) को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें : Avesh ने गेंद में भरकर गदर 1 ओवर में 3 बल्लेबाजों का किया शिकार, देखें वीडियो