IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में हिटमैन के पास है बड़ा मौका, ऐसा करते ही तोड़ सकते हैं विश्व रिकॉर्ड
IND vs SA: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में मुकाबला होने वाला है. ये मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 4 बजे होगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. रोहित इस रिकॉर्ड को छूते ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबजा बन जाएंगे.
युवराज को पछाड़ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिक्सर किंग और हिट मैन के नाम से भी फैंस जानते हैं. ऐसे में आज उनके पास मौका है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के मैच में छक्का लगाते ही रोहित विश्व में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे.
रोहित अपने नाम रच सकते हैं नया कीर्तिमान
दरअसल टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में मिलाकर रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 422 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 495 छक्के लगाए हैं. अब रोहित इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 छक्के ठोक हैं तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बनेंगे. उनसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 483 मैचों में 553 छक्के जड़ चुके हैं.
विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल- 553
- रोहित शर्मा- 495
- शाहिद अफरीदी- 4764
- ब्रैंडन मैक्कुलम- 398
- मार्टिन गप्टिल- 383
- महेंद्र सिंह धोनी- 359
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका – ग्रुप 2, सुपर 12
तारीख – 30 अक्टूबर 2022
दिन – रविवार
टॉस – 4 pm बजे (भारतीय समयनुसार)
समय – 4:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – Optus Stadium Perth
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो