IND vs SA: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच से साउथ अफ्रीका टीम को आइना दिखा दिया है. इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए सभी को बोलती बंद कर दी है. आपको बता दें कि भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक का सफर शानदार रहा है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने 2 मैच खेले हैं जिसमें उसे जीत हासिल हुई है.
अब टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में रविवार यानी 30 अक्टूबर को भिड़ने वाली है. जहां भारतीय टीम का लक्ष्य हर हाल में जीत हासिल कर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के लिए टीम इंडिया आज यानी शुक्रवार की सुबह सिडनी से पर्थ को रवाना हुई. पर्थ पहुंचकर टीम इंडिया की ओर से भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए अक्षर पटेल ने एक बड़ी बात कह दी है.
हमारे पास हैं कोहली
अक्षर पटेल से भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर जब सवाल किए तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास अगर एनरिक नॉर्ट्जे और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं तो भारत के पास फॉर्म में चल रहे विराट कोहली हैं. इस मुकाबले में हम से अधिक दबाव दक्षिण अफ्रीका पर होगा, क्योंकि उनके पास अभी हम से कम प्वाइंट है.

टीम इंडिया ने बना ली है योजना
जब पत्रकारों द्वारा पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे सरिके रफ्तार वाले गेंदबाजों को लेकर सवाल पूछा तो अक्षर ने कहा, हमारी टीम में उनके खिलाफ खेलने की योजना बनाई गई है. हम उसे फॉलो करेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका Head To Head
भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से 13 भारत ने और 9 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है. ऐसे में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो