IND vs SA: पर्थ में इंडिया का अभ्यास सत्र आज, रबाड और नॉर्टजे के अलावा इन बल्लेबाजों से निपटने की बनेगी रणनीति

 
IND vs SA: पर्थ में इंडिया का अभ्यास सत्र आज,  रबाड और नॉर्टजे के अलावा इन बल्लेबाजों से निपटने की बनेगी रणनीति

IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) कल यानी बीते शुक्रवार को सिडनी से पर्थ पहुंच गई थी. जिसके बाद आज रोहित की अगुआई में टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में अभ्यास करती हुई नजर आएगी. ये अभ्यास सत्र टीम के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ये प्रैक्टिस सेशन अंतिम तैयारियों को अमलीजाम पहनाने की कोशिश की जाएगी.

ये गेंदबाज हैं भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा

इस अभ्यास सत्र में भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की काठ ठूंठते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें की कगिसो रबाड और एनरिक नॉर्टजे के पास गाति है. ऐसे में पर्थ की उछाल भरी पिच पर इन गेंदबाजों का सामना करना टीम के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. इस अभ्यास सत्र में टीम के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी गेंदों पर ध्यान देंगे.

WhatsApp Group Join Now

इन बल्लेबाजों से पार पाना चाहेगी भारतीय गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर के बल्ले से धमाकेदार तरीके से रन निकल रहे थे. इस को ध्यान में रखकर भारत के गेंदबाज भी इन बल्लेबाजों का तोड़ ढूढना चाहेंगे.

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका – ग्रुप 2, सुपर 12

तारीख – 30 अक्टूबर 2022
दिन – रविवार
टॉस – 4 pm बजे (भारतीय समयनुसार)
समय – 4:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – Optus Stadium Perth

IND vs SA: पर्थ में इंडिया का अभ्यास सत्र आज,  रबाड और नॉर्टजे के अलावा इन बल्लेबाजों से निपटने की बनेगी रणनीति

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
IND vs SA: पर्थ में इंडिया का अभ्यास सत्र आज,  रबाड और नॉर्टजे के अलावा इन बल्लेबाजों से निपटने की बनेगी रणनीति

साउथ अफ्रीका

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • तबरेज़ शम्सी
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story