IND vs SA: राजकोट में बारिश बन सकती है इंडिया के लिए खलनायक, जानें मौसम का ताजा हाल

 
IND vs SA: राजकोट में बारिश बन सकती है इंडिया के लिए खलनायक, जानें मौसम का ताजा हाल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज शाम होने वाले मैच में बारिश खलनायाक बन सकती है. ये मैच राजकोट में होने वाला है और यहां पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस मैच में ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. इस सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ है.

मैच का शेड्यूल

दिन और तारीख –शुक्रवार, 14th June 2022
वेन्यू – राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
मैच शुरू होने का समय – शाम 7 बजे

IND vs SA: राजकोट में बारिश बन सकती है इंडिया के लिए खलनायक, जानें मौसम का ताजा हाल
Image credits - https://twitter.com/BCCI

आइए इस मैच से पहले हम आपको राजकोट के मौसम के हाल के बारे में बताते हैं. राजकोट शहर में पिछले 4 दिनों से रोज झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर बहुत ज्यादा जल भराव भी हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

यहां शुक्रवार की सुबह और दोपहर बारिश ना के बराबर हुई लेकिन शाम को बारिश का साया मैच पर छा सकता है. जिसके चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

राजकोट में मैच पूरा होने की संभावना पूरी है. हल्की फुल्की बारिश इस मैच को प्रभावित तो कर सकती है लेकिन मैच को रोकने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस महत्वपूर्ण होने वाला है.

यहां पर अधिकतम तापमान 32 से 35 ड्रिगी सेल्सियस के बीच रह सकता है. हवा की रफ्तार 14 किमी प्रति घंटे की हो सकती है

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सौराष्ट्र की पिच, मौसम और धमाकेदार आंकड़े को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story