IND Vs SA: ऋषभ पंत, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक में से कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर ?

  
IND Vs SA: ऋषभ पंत, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक में से कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर ?

IND Vs SA: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका 5 मैचों की टी-20 सीरीज पहला मैच दिल्ली में 9 जून की शाम को खेलने वाली है. इस दौरे के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. इस सीरीज में भारतीय टीम में एक नहीं बल्कि तीन-तीन विकेटकीपर को मौका दिया गया है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारत के लिए विकेट के पीछे दस्ताने थामे हुए कौन नजर आता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम में अगर इन तीनों को जगह मिलती है तो टीम इंडिया 3 विकेटकीपर के साथ इस मैच में उतरेगी. ऐसी में यह सवाल उठना लाश भी है किटी इंडिया के लिए विकेट की प्रेम करता हुआ कौन नजर आने वाला है

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्तमान समय में पंत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्व में दिनेश कार्तिक कई बार विकेट कीपिंग कर चुके हैं. उन्होंने धोनी की गैरमौजूदगी में कई बार टीम के लिए कीपिंग की है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने ये जिम्मेदारी निभाई है.

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से ही टीम इंडिया में पंत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं. लेकिन अब टीम के पास तीन-तीन विकेट कीपर है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनमें से कौन सा खिलाडी विकेट के पीछे हमें कीपिंग करते हुए देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें : किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े

Share this story

Around The Web

अभी अभी