IND vs SA: भारत के इस युवा खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेंगे टीम की उपकप्तानी
रोहित शर्मा जो वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। वो भारत-दक्षिण अफ्रीका दौरे में नहीं रहेंगे। इसके बाद कई खिलाड़ियों पर उप कप्तान बनने की अटकलें लग रही थी।
जिसे बीसीसीआई ने अब स्थगित कर Kl Rahul को तीन दिवसीय दौरे का उप कप्तान बना दिया है। BCCI ने पहले टेस्ट सीरीज के लिए Rohit Sharma को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया था लेकिन इसी हफ्ते सोमवार को बीसीसीआई ने रोहित के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी।
रोहित की जगह पर गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया। लेकिन उप कप्तान बनने के दौर में kl Rahul को शामिल कर लिया।
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ीः
नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला।