IND Vs SA: भारत के किस खिलाड़ी को लेकर डरे हुए हैं South Africa के कप्तान

  
IND Vs SA: भारत के किस खिलाड़ी को लेकर डरे हुए हैं South Africa के कप्तान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 3 मैच की टेस्ट सीरीज होनी है। इसको लेकर दोनों टीमों के बीच तैयारियां चल रही है। इसका सबूत बीसीसीआई के द्वारा ट्वीट किया गया फोटो है जिसमें Virat Kohli की अगुआई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही है।

विराट कोहली विवाद के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी पूरी तैयारी में भीड़ा हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एल्गर के मुताबिक, बुमराह तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का फायदा उठाने में सक्षम हैं। साथ ही एल्गर हमारी टीम के लिए पूरे भारतीय अटैक का सामना करना मुश्किल होगा। हम जिस बॉलिंग अटैक के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, उसके खिलाफ काफी सावधान रहना होगा।’

https://twitter.com/BCCI/status/1468577588108877827?t=EnanIE6qWn4NgicGP_FzWg&s=19

एल्गर का ध्यान बुमराह की तरफ है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के शुरुआती मैच से पहले तब बड़ा झटका लगा, जब उनके प्रमुख गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे चोट के कारण बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवर के साथ गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका को हराने की कोशिश करेगा। वही t20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका शानदार परफॉर्मेंस बरकरार रखने का कोशिश करेगा।

https://youtu.be/H1UKQIqsAOI

ये भी पढ़ें: South Africa Vs India के बीच Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज में कौन दो भारतीय हैं?

Share this story

Around The Web

अभी अभी