IND vs SL 1st ODI: उमरान ने रफ्तार को भी दी मात, अद्भुत कारनामा कर इन भारतीय को छोड़ा पीछे, देखें ये जादुई रिकॉर्ड

 
IND vs SL 1st ODI: उमरान ने रफ्तार को भी दी मात, अद्भुत कारनामा कर इन भारतीय को छोड़ा पीछे, देखें ये जादुई रिकॉर्ड

IND vs SL 1st ODI: भारत युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को (UMRAN MALIK) ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के  गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले मैच में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में उमरान ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद डालते हुए एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

उमरान ने रचा इतिहास

इस मैच में उमरान मलिक ने 156 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंक इतिहास रच दिया है. ये भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद हैं. उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसके बाद से ही सभी फैंस उमरान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

उमरान मलिक श्रीलंका की पारी का 14वां ओवर डालने आए. जहां उमरान ने पूरा ओवर तेज गति से किया. इस ओवर की चौथी गेंद उनके करियर की सबसे तेज गेंद थी. इस मैच में उमरान ने गेंद से धमाल मचाते हुए तीन विकेट भी अपने नाम किए.

https://twitter.com/Sportskeeda/status/1612816405115854849?s=20&t=-DzMXbUQWGC7OApQ8EXGwA

मलिक ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तान निकाली है. उमरान ने श्रीलंका टी20 के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने सीरीज में कुल सात विकेट लिए थे.

उमरान ने किए तीन शिकार

उमरान मलिक ने इस मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 57 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए. उमरान ने पहले चरित असंलका को 23 रन पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद दुनिथ वेललाज को 0 पर आउट किया. उमरान ने श्रीलंका के सेट सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका को 72 रन के स्कोर पर आउट कर तीसरा शिकार किया.

https://twitter.com/thebharatarmy/status/1612841131943014400?s=20&t=-DzMXbUQWGC7OApQ8EXGwA

उमरान की इस तेज गेंद के बाद भारत के कई गेंदबाज उनसे पीछे रह गए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 153.3 और नवदीप सैनी ने 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. अब उमरान नंबर 1 हैं.

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और 67 रन से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story