comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका के बीच कब शुरू होगा मैच, जानें मोबाइल और टीम पर कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव

IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका के बीच कब शुरू होगा मैच, जानें मोबाइल और टीम पर कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव

Published Date:

IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में कल यानी मंगलवार, 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करना है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7 बजे शुरू होगी. जबिक टॉस 6:30 मिनट पर होगा. इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. तो आइए इस मैच से जुड़ी हुई डिटेल्स के बारे में हैं.

मैच – पहला टी20

तारीख और दिन – 3 जनवरी 2023, मंगलवार
समय – शाम को 7 बजे (7 pm IST)
टॉस – साढ़े 6 बजे (6:30 pm IST)
स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 9 टी20 सीरीज हो चुकी हैं. जिसमें से 7 बार भारत ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही है. इस रिकॉर्ड को देखकर साफ पता चलता है कि किस टीम का पलड़ा किस पर भारी है.

इन दोनों टीमों के बीच अंतिम बार 2021/22 में टी20 सीरीज खेली गई थी. उस वक्त भी श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत आई थी. इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से सीरीज में मात दी थी. अब भारत के पास फिर से अपने पिछले रिकॉर्ड को दोहराने का मौका है.

भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 फॉर्मेट में कुल 26 मैचों में आमने सामने हुईं हैं. जिसमें से 17 बार भारत ने तो 8 बार श्रीलंका ने बाजी मारी है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप में आखिरी बार टी20 में आमने सामने हुई थी. जहां भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

IND vs SL 1st T20

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलेते हैं. इस पिच पर मैच के शुरूआत में गेंदबाजों के लिए मदद होती है. तो वहीं अंतिम के 3 ओवर्स में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है. यहां ओस के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद आसान होगा. इस पिच का टी20 में उच्चतम स्कोर 240 है. जबिक न्यूनतम स्कोर 172 रन है.

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए गए हैं. इस पिच पर जहां 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ही जीत दर्ज की है तो वहीं 2 बार लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान पर इंडिया ने 4 मैच खेले हैं. जिसमे से 2 बार उसे जीत जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs SL 1st T20

भारत की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन
शुबमन गिल/ रुतुराज गायकवाड़
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
अर्शदीप सिंह
हर्षल पटेल
उमरान मलिक

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...