IND vs SL 1st T20: हार्दिक के सामने Playing 11 चुनने की बड़ी चुनौती, जानें किस-किस खिलाड़ी को देंगे जगह
IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. जबिक टॉस 6:30 मिनट पर होगा. इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा.
इस सीरीज में इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में तो वहीं की कप्तानी दसुन शांनाका (Dasun Shanaka) करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि किसी खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह.
हार्दिक के सामने प्लेइंग 11 चुनने की चुनौती
इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद नहीं हैं. ऐसे में हार्दिक के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होने वाली है. इस मैच के लिए हार्दिक टॉप ऑर्डर में ईशान किशान, ऋतुराज गायकवाड़ और शुबमन गिल को जगह दे सकते हैं.
इस मैच में तीन नंबर पर संजू सैमसन, चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव और नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं. इसके बाद दीपक हुड्डा नंबर छह पर तो नंबर सात पर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं. इसके बाद गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक के साथ युजवेंद्र चहल नजर आ सकते हैं.
इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन
शुबमन गिल/ रुतुराज गायकवाड़
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
अर्शदीप सिंह
हर्षल पटेल
उमरान मलिक
भारतीय टीम का टी20 दल
टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
मैच शेड्यूल
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच: 3 जनवरी मुंबई में
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच: 5 जनवरी पुणे में
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच: 7 जनवरी, राजकोट
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो