IND vs SL: हार्दिक को सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़, कहा नहीं चाहिए ऐसा कप्तान, देखें वीडियो

  
IND vs SL: हार्दिक को सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़, कहा नहीं चाहिए ऐसा कप्तान, देखें वीडियो

IND vs SL 2nd ODI: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे दूसरा वनडे मैच में ऐसा कुछ कर दिया है. जिसे देख और सुन आपको भी अपने कानों पर यकीन नहीं होगा. हार्दिक पांड्या को उनके गुस्से के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में हार्दिक का गुस्सेल रवैया एक बार फिर देखने को मिला है.

हार्दिक का हैरान कर देने वाला कारनामा

इस मैच में हार्दिक पांड्या अपने ही टीम के खिलाड़ियों को गली देते हुए स्टंप माइक में कैद हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से ले रहे हैं. कुछ जहां इसे मजे में ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे लेकर हार्दिक पर भड़क गए हैं.

बीच मैदान पर दी हार्दिक ने गाली

इस मैच में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उसी समय मैच के 11वें ओवर की समाप्ति के बाद ये घटना हुई. जहां टीम इंडिया के 12th मैन पानी लेकर ग्राउंड पर आ रहे थे. तब हार्दिक भागते हुए उनके पास जा रहे थे. ऐसे में वीडियो में सुनाई दे रहा है कि हार्दिक गाली देते हुए कहते हैं कि तुमसे पिछले ओवर ही पानी मांगा था. वहां क्या … रहे थे.

https://twitter.com/ApTamrakar_975/status/1613469170875895811?s=20&t=T0Z4Dd9RhaR-mQAdgZoJQw

इस पर फैंस भी हार्दिक पांड्या पर भड़क रहे हैं. उनके इस व्यवहार और बोली की आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले भी हार्दिक एक बार कप्तान रोहित शर्मा को मैच के दौरान जोश-जोश में गाली देते हुए नजर आए थे. अब उनका ये व्यवहार साथी खिलाड़ियों के साथ बहुत गलत है.

मैच का हाल

इस मैच में भारत की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है. अब भारत को जीत के लिए 114 रनों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी