IND vs SL: गेंद है या गोली! श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उमरान को कट मारना पड़ा मंहगा, वीडियो में देखें जबरदस्त एक्शन रिप्ले

 
IND vs SL: गेंद है या गोली! श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उमरान को कट मारना पड़ा मंहगा, वीडियो में देखें जबरदस्त एक्शन रिप्ले

IND vs SL 2nd ODI: भारत युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को (UMRAN MALIK) ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के ईडन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर से अपनी आग उगलती गेंदों से गदर मचा दिया है. इस मैच में उमरान ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खूब गच्चा दिया. कोलकात में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करते हुए श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने होंगे. श्रीलंका की पारी के दौरान उमरान मलिक ने 7 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें वीडियो

उमरान ने एक स्टाइल में किए 2 शिकार

उमरान ने पारी के 28वें ओवर की पांचवी गेंद पर खतरनाक नजर आ रहे वानिंदु हसरंगा को 21 रन के स्कोर पर प्वाइंट की दिशा में कैच आउट कराया. उमरान ने फिर एक बार इसी अंदाज में 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर चमक करुणारत्ने को 17 रन के निजी स्कोर पर सैम ऐसे ही प्वाइंट की ओर कैच आउट कराया. इन दोनों विकेटों पर गेंदबाज एक ही था. कैच लेने वाला फील्डर और उसकी जगह एक थी. बस बदले थे तो बल्लेबाज.

https://twitter.com/BCCI/status/1613488621725810692?s=20&t=G1bFCmFXDNS1_cmajIVwAQ

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • नुवानिडु फर्नांडो
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • लाहिरू कुमा
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story