IND vs SL ODI: जीत के बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव और ईशान के दिया बड़ा सकेत, कहा क्या जरूरत है...
IND vs SL ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. जहां दो वनडे मैच हो चकु हैं. जिसमें रोहित की टीम ने श्रीलंका को मात दी है. इसके साथ ही भारत ने रोहित कप्तानी में श्रीलंका से सीरीज भी जीत ली है. अब इस सारीज का अगला मैच रविवार, 15 जनवरी को होगा.
इससे पहले गुरूवार को रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए टीम के कई खिलाड़ियों पर बयान दिए हैं. रोहित ने कहा कि उनकी टीम बेहद शानदार है और शानदार तरीके से ही खेली है.
रोहित हुए राहुल के मुरीद
इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ये करीबी मैच था लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सिखाते हैं. केएल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है. इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि एक अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हैय
रोहित ने आगे कहा कि केएल राहुल के टीम में शामिल होने से सूर्यकुमार यादव और किशन को अंतिम एकादश से बाहर रखा गया. इस कम स्कोर वाले मुकाबले में राहुल की 103 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी निर्णायक खेली. राहुल के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा काफी खुश हैं.
मैच का हाल
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं.भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को भारत ने 44वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
इस मैच में भारत के लिए राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. इसके साथ ही उमरान मलिक ने भी 2 शिकार किए.
श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने 50, कुसल मेंडिस 34 और डुनिथ वेलालेज ने 32 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से चमिक करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो